छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को मिले शव की शिनाख्त नहीं हो पाई

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को मिले शव की शिनाख्त नहीं हो पाई

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को मिले शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। जिस वजह से मुक्तिधाम सेवा समिति ने बुधवार को पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर हिंदू रीति रिवाज से शव का अंतिम संस्कार किया।

रेहुंटा लाखासर रोड में सोमवार को अज्ञात शव मिला था। पुलिस प्रशासन के पता करने के बाद भी उसका कोई परिजन नहीं मिला। ऐसे में पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में मुक्तिधाम सेवा समिति ने शव का अंतिम संस्कार किया। मुक्तिधाम सेवा समिति अज्ञात शवों का रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कराती है।

अबतक 13 से ज्यादा अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार कराया

मानव सेवा ही प्रभु सेवा है की तर्ज पर समिति ने अब तक 13 से ज्यादा अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार विधि विधान से कराया है। बुधवार को इस सेवा कार्य में पुलिस प्रशासन की ओर से एसआई सुशील कुमार बंछोर, मुक्तिधाम सेवा समिति के संयोजक सदस्य शरद कुमार डड़सेना, पवन अग्रवाल, नर्मदा कश्यप, नंदलाल खत्री, यतीन्द्र खत्री, पप्पू चंदेल, बंटी खत्री, शेर खान, बिट्टू रात्रे, पिंटू और शाहिद मौजूद रहे।