जशपुर जिले में शुक्रवार देर रात 2 से 3 बजे के बीच एक दंतैल हाथी ने घर में सो रहे 2 सगे भाइयों को कुचल-कुचलकर मार डाला

जशपुर जिले में शुक्रवार देर रात 2 से 3 बजे के बीच एक दंतैल हाथी ने घर में सो रहे 2 सगे भाइयों को कुचल-कुचलकर मार डाला

जशपुर जिले में शुक्रवार देर रात 2 से 3 बजे के बीच एक दंतैल हाथी ने घर में सो रहे 2 सगे भाइयों को कुचल-कुचलकर मार डाला। घटना की सूचना पाकर वन अमला मौके पर पहुंचा। घटना तपकरा फॉरेस्ट रेंज के केरसई गांव की है।

बताया जा रहा है कि हाथी ने पहले मकान तोड़ना शुरू किया। इसकी आहट सुनकर जब बड़ा भाई कोकड़े (45 वर्ष) बाहर आने लगा तो दंतैल हाथी ने उसे सूंड में लपेट कर पटक दिया। इसके बाद छोटा भाई राम साय (43 वर्ष) अपने भाई को बचाने आया तो हाथी ने उसे पैरों से कुचलकर मार डाला।

घर में कमाने वाले दो ही लोग थे

परिजन ने बताया कि घर में कमाने वाले ये दो ही लोग थे। दोनों भाइयों की मौत के बाद अब उनके घरों में रोजी-रोटी को लेकर समस्या पैदा हो गई है। इसीलिए वे सरकार और प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।