कुएं में केसिंग पाइप की मरम्मत करने नीचे उतरे तीन लोगों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत

कुएं में केसिंग पाइप की मरम्मत करने नीचे उतरे तीन लोगों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत

कुएं में केसिंग पाइप की मरम्मत करने नीचे उतरे तीन लोगों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई है। ये शनिवार को तीनों एक-एक कर नीचे उतरे थे। नवागढ़ क्षेत्र के कुआं गांव में शाम 5.30 बजे कुएं के पानी में डूबे लोगों को बाहर निकाला गया। रविवार को इनका पीएम होगा। मौके पर पहुंचे नवागढ़ तहसीलदार विनोद बंजारे ने बताया कि पुलिस व प्रशासन को ग्रामीणों के माध्यम से दोपहर 12.30 जानकारी मिली। बताया गया कि गांव के ही परसराम साहू के खेत में यह कुआं है। इस कुएं में पंप लगा हुआ है।पंप के केसिंग पाइप को उतारने सबसे पहले आत्माराम साहू पिता परदेशी साहू (40) नीचे उतरा था। इसके बाद अंदर में ही गिर गया, तब बाहर में खड़े राकेश साहू पिता बाबूलाल साहू (27) वर्ष नीचे गया। ये भी अंदर में गिर गया। अंतिम में रामकुमार ध्रुव पिता रामलाल (50) वर्ष नीचे उतरा, ये भी वापस नहीं आया। एक-एक कर जब तीन लोग ऊपर नहीं आए तो आसपास में काम करने वाले ग्रामीणों ने जानकारी दी। यह कुआं करीब 50 फीट गहरा है, जिसमें 25 फीट में पानी भरा हुआ है। पुलिस व प्रशासन ने कुएं के आसपास जाने से लोगों को रोक दिया।