छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के चुरुंडा गांव में सड़क नहीं होने से एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई, समय में इलाज ना मिलने से मरीज की मौत
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के चुरुंडा गांव में सड़क नहीं होने से एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई। मरीज को खाट में ढोकर परिजन अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुसमी विकासखंड के शाहपुर के चुरुंडा निवासी महेंद्र सिंह (35) की गुरुवार को अचानक तबीयत खराब हो गई थी।
खराब रास्ते और नदी के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई। फिर परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शुक्रवार को बीमार महेंद्र सिंह को मुख्य सड़क तक करीब 1 किलोमीटर दूर खाट में ढोकर ले गए।
समय पर इलाज नहीं होने से मौत
मुख्य सड़क तक पहुंचने के बाद परिजन मरीज को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक महेंद्र सिंह उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित था और वह शराब पीने का आदि था। शराब पीने के बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ी थी।