छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में नाबालिग लड़की को किडनैप कर रेप की वारदात को अंजाम दिया गया
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में नाबालिग लड़की को किडनैप कर रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के मुताबिक 4 फरवरी से नाबालिग लड़की लापता थी। पिता ने शिवरीनारायण थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उनकी लड़की घर से सुबह 9 बजे स्कूल जाने के लिए निकली थी, जोकि देर शाम तक घर से वापस नहीं आई। आस पास के पड़ोसी और रिश्तेदारों से भी पता करने पर कुछ जानकारी नहीं मिली।