छत्तीसगढ़ में जीएसटी जॉइंट कमिश्नर सस्पेंड
रायपुर: बिलासपुर के कोचिंग व्यवसायी की मानसिक प्रताड़ना और रिश्वत मांगने की शिकायत पर राज्य जीएसटी विभाग के संयुक्त आयुक्त दीपक गिरी को निलंबित कर दिया गया है।वाणज्यिक कर मंत्री ओपी चौधरी ने इस गंभीर आरोप पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि राजस्व वृद्धि के प्रयासों के नाम पर व्यवसायियों को परेशान करने की किसी भी शिकायत पर भविष्य में भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।