छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भोरमदेव दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन पलट गई
कवर्धा । छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भोरमदेव दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन पलट गई। दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गई, वहीं 12 से ज्यादा महिला और बच्चे घायल हैं। घटना भोरमदेव थाना क्षेत्र के ग्राम हरमो की है।जानकारी के अनुसार श्रद्धालु बेमेतरा जिला के किरकी गांव से भोरमदेव दर्शन करने आए थे। दुर्घटना में 14 साल की नाबालिग की दब कर मौत हो गई। घटना के बाद महिला बच्चों की चीख-पुकार मच गई। आसपास लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस वैन और एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।बेमेतरा से पिकअप वाहन में लगभग 30 लोग सवार होकर आए थे। जिसमें महिला पुरुष बच्चे शामिल हैं। सभी भोरमदेव में पूजा-अर्चना कर सरोधा जलाशय घूमने जा रहे थे। वाहन की रफ्तार तेज थी, मोड़ के पास ड्राइवर ने वाहन को धीमा नहीं किया और गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई।