राजधानी रायपुर मे दोस्त ने की दोस्त की पत्नी की हत्या, जाने क्या है वजह
रायपुर। रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र में घटी एक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। एक मेहमान बनकर आया व्यक्ति, जो अपने दोस्त के घर ठहरा था, ने दोस्त की पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। इस निर्मम हत्या के आरोपी मुस्तकीम खान उर्फ आर्यन को पुलिस ने उत्तराखंड के ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया है। मुस्तकीम, जो उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का निवासी है, अपने दोस्त संजय जायसवाल के घर मेहमान बनकर आया था।मुस्तकीम ने पुलिस को बताया कि उसने संजय और उसकी पत्नी सोनू को कुछ पैसे उधार दिए थे, जो कि वे लौटाने में असफल रहे। इसी कारण उसने इस खौफनाक घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। घटना की रात में, मुस्तकीम ने पहले सोनू को तकिये से बेहोश किया, फिर हथौड़ी से उसके सिर और चेहरे पर वार कर उसकी जान ले ली। हत्या के बाद, उसने पूरी रात उसी घर में बिताई, और सुबह होते ही बच्चों को कमरे के बाहर बिठाकर, सोनू की लाश वाले कमरे को बाहर से बंद कर फरार हो गया।पुलिस की जानकारी के अनुसार, घटना के समय सोनू के पति संजय नागपुर में अपने चाचा के साथ रह रहे थे, जबकि सोनू अपने दो छोटे बच्चों के साथ रायपुर के सोनडोंगरी अटल आवास में रह रही थी। मुस्तकीम का पहले से ही इस घर में आना-जाना था, जिससे किसी को उस पर शक नहीं हुआ। हत्या के बाद मुस्तकीम ने अपना सामान समेटा और घर से फरार हो गया। इस घटना के बाद, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।