छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार रात युवक ने अपने दोस्त को छत से फेंककर मार डाला
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार रात युवक ने अपने दोस्त को छत से फेंककर मार डाला। बताया जा रहा है कि आरोपी ने 10 साल की बच्ची के सामने वारदात को अंजाम दिया है। युवक के सिर, हाथ-पैर में गंभीर चोट आई है। मामला उरला थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के मृतक का नाम बीरगांव निवासी संतोष सोनी (36) है। वहीं मारने वाले आरोपी का नाम देवा विश्वकर्मा (32) है। हाथापाई के बाद आरोपी देवा ने धक्का दिया, जिससे संतोष सोनी गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।