दुर्ग में हुए हत्या के मामले का हुआ खुलासा ,3 नाबालिक सहित 8 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग में हुए हत्या के मामले का  हुआ खुलासा ,3 नाबालिक सहित 8 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। दो दिन पहले दुर्ग में हुए हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। थाना सिटी कोतवाली दुर्ग ने इस मामले में 3 नाबालिक सहित 8 आरोपियों की गिरफ्तार किया है। पुरानी रंजीश के चलते धारदार चाकू से मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू एवं 03 मोटर साइकिल जब्त किया है।दुर्ग CSP चिराग जैन ने बताया कि थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 421/2024 धारा 109, 61(2), 3(5) बीएनएस के मामलें में दिनांक 18.08.2024 को थाना दुर्ग पुलिस को सूचना मिली की ललित जैन के घर के चौखट पास शिक्षक नगर दुर्ग में सत्तू मरकाम उर्फ सत्यवीर एवं अन्य के द्वारा एक राय होकर पुरानी रंजीश के कारण हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से मृतक आकाश शर्मा के बाये हाथ, कुल्हा, पीठ, कमर एवं शरीर के अन्य स्थानों पर प्राण घातक हमला करने पर अपराध क्रंमाक 421/2024 थारा 109, 61(2), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।घायल आकाश शर्मा को चिकित्सा हेतु जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया। जिसे गंभीर चोट होने के कारण हाई सेन्ट्रर रिफर किया गया। शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी भिलाई में डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर थाना दुर्ग में मर्ग क्रंमाक 51/2024 धारा 194 बीएनएसएस कायम किया गया। तत्काल थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक विजय यादव हमराह स्टाफ के घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया। प्रकरण में आरोपीगणों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ एवं समक्ष कथन गवाहों से प्रकरण में धारा 103, 190, 191(2), 191(3) बीएनएस 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गयी। प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी दुर्ग के नेतृत्व में थाना स्टाफ के द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये चंद घंटों के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू विधिवत् कब्जा पुलिस लिया गया। 

  • गिरफ्तार आरोपी 

1. सत्यवीर उर्फ सत्तू मरकाम पिता स्व. चंदन मरकाम उम्र 22 साल निवासी कसारीडीह देवारपारा दुर्ग

2. मयंक कटारे पिता बाबूराव कटारे उम्र 29 साल निवासी लुचकीपारा दुर्ग

3. मुकेश यादव उर्फ हुमन पिता भवानी यादव उम्र 19 साल निवासी गंजपारा बांधातालाब दुर्ग

4. अभिषेक मरकाम पिता सेरू मरकाम उम्र 24 साल निवासी सिकाला भाठा दुर्ग

5. युवराज सोनवानी पिता स्व. शंकर सोनवानी उम्र 20 साल निवासी कसारीडीह दुर्ग

6. 03 विधि से संघर्षरत् बालक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

shop no.F-188, first floor, Op. Dhillon Complex, Akashganga, Supela, Bhilai, Dist-Durg, Chhattisgarh Mob-8305081577, Email-kalamveernews@gmail.com