छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्कूल से लौट रही 13 साल की बच्ची के साथ लिफ्ट देने के बहाने दुष्कर्म
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें एक 13 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। यह घटना तब हुई जब छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी। उसे रास्ते में एक बाइक सवार व्यक्ति ने लिफ्ट देने का प्रस्ताव दिया। छात्रा आरोपी की नीयत को भांप नहीं पायी जिसके बाद छात्रा को बहला-फुसलाकर आरोपी उसे एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।घटना के बाद, डरी ,सहमी हुई बदहवास हालत में छात्रा किसी तरह घर पहुंची और अपने परिजनों को इस भयानक हादसे के बारे में बताया। परिजनों ने तत्काल कोतवाली थाना क्षेत्र में इसकी सूचना दी। कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है और तत्परता से छानबीन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की पूरी छानबीन कर रही है।