छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के अरपा नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी करने वाली महिला की मिली लाश
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के अरपा नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी करने वाली महिला की लाश मिल गई है। बताया जा रहा है कि शनिचरी रपटा से बहकर महिला 10 किलोमीटर दूर पहुंच गई थी। SDRF की टीम ने तीसरे दिन लाश को बरामद किया है। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के मुताबिक SDRF की टीम को महिला की लाश तोरवा थाना क्षेत्र के दोमुहानी चेक डेम में मिली है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। महिला साहिला चंद्राकर ससुराल पक्ष लगाए गए चोरी के आरोप से आहत थी।ससुराल वाले उसे आए दिन प्रताड़ित करते थेदरअसल, टिकरापारा में रहने वाली साहिला चंद्राकर का ससुराल चकरभाठा में है। वह अपने पति सुनील वाधवानी के साथ रहती थी। शादी के बाद से ससुराल वाले उसे आए दिन प्रताड़ित करते थे, जिससे साहिला परेशान रहती थी।मृतिका की बड़ी बहन सोनी मानिकपुरी ने बताया कि कुछ दिन पहले ससुरालवालों ने साहिला पर पैसे और गहने चोरी का आरोप लगाया था। इसके बाद वह मायके आ गई थी। टिकरापारा में रह रही थी। रविवार की देर शाम साहिला और पति सुनील से फोन पर फिर विवाद हुआ था।