छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई

दुर्ग। पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मिलपारा इलाके का है।जनकारी के अनुसार मोनू श्रीवास्तव और सोनू श्रीवास्तव गजपारा से लगे मिलपारा में रहते हैं। शंकर यादव (27 साल) कंवर पारा गंजपारा वार्ड क्रमांक 37 में रहता था। दोनों के बीच पुराना विवाद चल रहा था। मंगलवार की रात दोनों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ गया कि, मोनू श्रीवास्तव ने अपने भाई सोनू के साथ मिलकर शंकर यादव पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे शंकर के पेट, सीना और अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और परिजनों ने शंकर यादव को दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।