ओला इलेक्ट्रिक बाईक के बार बार बिगड़ने और शो रूम के चक्कर काट परेशान हो चुके ग्राहक ने पेट्रोल उडे़ल कर शोरूम में आग लगा दी

ओला इलेक्ट्रिक बाईक के बार बार बिगड़ने और शो रूम के चक्कर काट परेशान हो चुके ग्राहक ने पेट्रोल उडे़ल कर शोरूम में आग लगा दी

12 सितंबर।ओला इलेक्ट्रिक बाईक के बार बार बिगड़ने और शो रूम के चक्कर काट परेशान हो चुके ग्राहक ने पेट्रोल उडे़ल कर शोरूम में आग लगा दी है।पेशे से मैकेनिक 26 वर्षीय मोहम्मद नदीन ने एक महीने पहले ही Ola की ई-बाइक खरीदी थी।ई-बाइक खरीदने के सिर्फ़ 1-2 दिन बाद ही गाड़ी की बैटरी और साउंड सिस्टम में तकनीकी समस्याएं आने लगीं।वह अपनी गाड़ी ठीक करवाने के लिए शोरूम के चक्कर लगा रहा था।

आपको बता दें कि कर्नाटक के कलबुर्गी से यह हैरान करने वाला मामला सामने आया है।यहां एक कस्टमर ने OLA के शोरूम में आग लगा दी।इसकी वजह सिर्फ इतनी थी कि उसने एक OLA की ई-बाइक खरीदी जिसमें खराबी आने पर वह लगातार शो-रूम के चक्कर काट रहा था लेकिन उसकी सहायता नहीं की जा रही थी।इस पर गुस्साए व्यक्ति ने शोरूम को आग के हवाले कर दिया।मिली जानकारी के मुताबिक पेशे से मैकेनिक 26 वर्षीय मोहम्मद नदीन ने महीने भर पहले ई-बाइक खरीदी जो बार-बार बिगड़ जाती थी।वह अपनी गाड़ी ठीक करवाने के लिए शोरूम के चक्कर लगाता रहा लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।वह शोरूम के कर्मचारियों से बार-बार गुहार लगाता रहा कि उसकी बाइक ठीक की जाए लेकिन उसकी शिकायतों पर न तो कर्मचारी सुनवाई कर रहे थे, न ही बाइक ठीक कर रहे थे।कस्टमर सपोर्ट ऑफिसर्स के साथ तीखी नोकझोंक के बाद उसे लगा कि सचमुच यह ई बाईक खरीद कर उसने बड़ी ग़लती कर दी है।हैरान परेशान नदीन पेट्रोल लेकर शो रूम पहुंचा और शोरूम में आग लगा दी।

पुलिस के अनुसार मोहम्मद नदीम ने शोरूम में ग्राहक सहायता अधिकारियों के साथ तीखी बहस की और पेट्रोल डालकर शोरूम में आग लगा दी।आग से 6 गाड़ियां और कंप्यूटर सिस्टम जलकर खाक हो गए।घटना में करीब 8.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के मुताबिक नदीम ने एक महीने पहले 1.4 लाख रुपये में OLA की ई-बाईक खरीदा था।