रायपुर पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले 300 बदमाशों को थाने बुलाकर उनकी परेड कराई

रायपुर पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले 300 बदमाशों को थाने बुलाकर उनकी परेड कराई

रायपुर।रायपुर पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले 300 बदमाशों को थाने बुलाकर उनकी परेड कराई। ये आरोपी अक्सर अलग-अलग इलाकों में गुंडागर्दी और हिंसा के मामलों में शामिल होते हैं, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें थाने बुलाकर त्योहारों के जुलूस और झांकियों में अराजकता रोकने की चेतावनी दी।सिटी ASP लखन पटले से मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के थानों की निगरानी बदमाशों और चाकूबाजों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है। शहर के सरस्वती नगर, डीडी नगर, कोतवाली, सिविल लाइन, खमतराई, गोलबाजार जैसे अन्य थाना क्षेत्रों के बदमाशों का थाने बुलाकर समझाइश दी गई है।पुलिस ने अभियान में करीब 300 बदमाशों को थाने तलब किया। इसके अलावा 42 चाकूबाजो के खिलाफ आर्म्स एक्ट में एक्शन लिया गया है। वही 67 बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में एक्शन लिया है।