छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीती रात गणेश देखने जा रहे तीन दोस्त हादसे का शिकार हो गए

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीती रात गणेश देखने जा रहे तीन दोस्त हादसे का शिकार हो गए

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीती रात गणेश देखने जा रहे तीन दोस्त हादसे का शिकार हो गए। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। अचानक उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ा और डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक दोस्त की मौत हो गई। वहीं 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसा भिलाई तीन चरोदा के पास का है।दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवक रायपुर के उरला सिलतरा क्षेत्र के रहने वाले हैं। वो लोग शनिवार रात सिलतरा से एक ही बाइक में भिलाई के लिए निकले थे। वो लोग जैसे ही भिलाई तीन चरोदा के पास पहुंचे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।देवा साहू की मौके पर हो गई मौत बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयंकर था कि देवा साहू पिता शत्रुघन साहू (21 साल) निवासी वीरगांव उरला रायपुर की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठे उसके दोस्त उरला निवासी दीपक पटेल पिता बालेश्वर पटेल (22 साल) और उमेश कुमार साहू पिता रही साहू (21 साल) बुरी तरह घायल हो गए।सूचना मिलते ही हाइवे पेट्रोलिंग और पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों को गाड़ी से लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया। वहां देवा साहू को मृत घोषित कर दिया गया। उसके दोस्तों को प्राथमिक उपचार के बाद दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया है।पुलिस के मुताबिक दुर्घटना का कारण ट्रैफिक नियमों का पालन ना करना है। पहले तो तीन लड़के एक ही बाइक में बैठकर भिलाई जा रहे थे। गणेश पूजा उत्सव के दौरान अधिक भीड़-भाड़ होने के बाद भी बाइक चला रहा देवा साहू चलती बाइक में फोन से बात कर रहा था। फोन से बात करने के चलते ही उसका संतुलन बिगड़ा होगा और उसकी बाइक डिवाइडर से टकराई है।