आम आदमी पार्टी ने आज मंगलवार को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी :आतिशी बनी दिल्ली की मुख्यमंत्री
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने आज मंगलवार को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी है। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी अब उनकी जगह लेंगी। वहीं अरविंद केजरीवाल आज उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।केजरीवाल मंगलवार शाम साढ़े 4 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर सकते हैं। केजरीवाल ने 15 सितंबर दिन रविवार को सीएम पद से इस्तीफे का एलान किया था।