छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन में रील्स बनाने के लिए एक युवक स्पाइडरमैन बनकर पहुंचा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन में रील्स बनाने के लिए एक युवक स्पाइडरमैन बनकर पहुंचा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन में रील्स बनाने के लिए एक युवक स्पाइडरमैन बनकर पहुंचा। वह प्लेटफार्म की रेलिंग पर बैठकर लोगों का ध्यान खींच रहा था, तभी वहां RPF की टीम पहुंची। उसे पकड़कर ले गई। हालांकि, पूछताछ के बाद उसे समझाइश देकर छोड़ दिया गया।बताया कि युवक यू-ट्यूबर है और अपने सोशल मीडिया आईडी में टीआरपी बढ़ाने के लिए वह स्पाइडरमैन बनकर वीडियो बनाने आया था। बताया जा रहा है कि युवक मध्यनगरी चौक के पास रहता है।युवक को RPF ने पकड़ लिया। दरअसल, गुरुवार को रेलवे स्टेशन में जब युवक स्पाइडरमैन बनकर रेलिंग पर बैठा था, तो उसे देखकर बच्चे भी खुशी से चिल्ला रहे थे। इतना ही नहीं बड़े हैरानी की नजर से उसे देखते और आगे बढ़ जाते। यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। बताया जा रहा है कि वह रील्स बनाने के लिए प्लेटफार्म के अंदर जाने की फिराक में था। उससे पहले RPF ने पकड़ लिया।RPF के अनुसार युवक का यूट्यूब पर चैनल है। इसकी टीआरपी बढ़ाने के लिए एक ऐसी जगह पर पहुंच गया, जो प्रतिबंधित क्षेत्र है। स्टेशन हो या फिर ट्रेन, यहां रेल प्रशासन ने रील बनाने पर बैन किया गया है। यही वजह है कि जानकारी मिलने पर आरपीएफ ने उसे पकड़ा था। पूछताछ की गई तो पहले वह खामोशी से अपनी गलती स्वीकार करने लगा।