छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने नारायणपुर के अबूझमाड़ में एक महिला समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने नारायणपुर के अबूझमाड़ में एक महिला समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने नारायणपुर के अबूझमाड़ में एक महिला समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया। इनमें एक नक्सली की पहचान DKSZC मेंबर रुपेश और दूसरे की DVCM जगदीश के रूप में हुई है।सोमवार को हुए एनकाउंटर में मारे गए दोनों नक्सली पर 41 लाख का इनाम था। वहीं मृत महिला नक्सली की पहचान नहीं हुई है।जनवरी से सितंबर तक बस्तर में एनकाउंटर की बात करें तो अब तक कुल 157 नक्सली मारे गए हैं। 663 की गिरफ्तारी और 656 ने सरेंडर किया है। इन सभी पर लाखों रुपए का इनाम था। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के जंगलों में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। सूचना के आधार पर 23 सितंबर को जवानों को सर्च ऑपरेशन पर भेजा गया।वहीं जवान उसी दिन शाम को नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंच गए। नक्सलियों ने जवानों को देखकर गोलीबारी की।इस दौरान जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया। करीब 4 से 5 घंटे तक रुक-रुककर गोलीबारी हुई। जब फायरिंग रुकी तो जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया।2 पुरुष समेत एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया। जवान ऑपरेशन को सफल बनाकर 24 सितंबर की शाम नारायणपुर पहुंचे।