राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग का प्रदेश स्तरीय सम्मलेन दिनांक 24.09.24 दिन मंगलवार को जिला बिलासपुर के होटल जीत काँटीनंटल मे किया गया

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग का प्रदेश स्तरीय सम्मलेन दिनांक 24.09.24 दिन मंगलवार को जिला बिलासपुर के होटल जीत काँटीनंटल मे किया गया

बिलासपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग का प्रदेश स्तरीय सम्मलेन दिनांक 24.09.24 दिन मंगलवार को जिला बिलासपुर के होटल जीत काँटीनंटल मे किया गया जिसमे मुख्य रूप से आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़ी डॉक्टर माहताब राय ज़ी उपस्थित हुऐ और मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा जी शामिल हुई और साथ ही प्रदेश के अध्यक्ष श्री श्याम लाल साहू ज़ी भी मौजूद रहे  और प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री मृत्युंजय यादव ज़ी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं रूपरेखा तैयार किया गया एवं अन्य सभी जिले से आये पदाधिकारी भी उपस्थित हुऐ बस्तर संभाग अध्यक्ष समीर अली ज़ी और उनकी टीम जगदलपुर, रायपुर जिला अध्यक्ष  प्रीतम जैन उनकी टीम, राजनांदगाव  मुनीर अली एवं उनकी टीम, बालोद जिला, दंतेवाड़ा, कांकेर, अंबिकापुर, कोरबा, शक्ति, रायगढ़, बलौदाबाजार, कसडोल, महासमुंद, कोरिया, बेमेतरा, पेंड्रा रोड, और दुर्ग से जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार झलरिया और प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक श्री सलामुद्दीन रज़वी ज़ी, सतीश पूरी ज़ी,मोहम्मद इस्माइल ज़ी, भास्कर राव ज़ी, विपिन चंद्राकर, डॉक्टर सेल प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय वालवांन्द्रे ज़ी, राधिका देवांगन ज़ी, मोहम्मद अमीन ज़ी इस सम्मेलन मे अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ज़ी ने आयोग के सभी सदस्यो की तारीफ की और सभी का प्रोत्साहन और बढ़ाया और समाज के लिए कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिया। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर माहताब राय ज़ी ने संगठन को और मजबूत और उसमे कार्य करने हौसला बढ़ाया साथ ही प्रदेश के मुखिया श्री श्याम लाल साहू ज़ी की जमकर तारीख की और उनको टीम को बढ़ाने के लिए बहुत बहुत बधाई दिए।