वाटर टैक्स देने में आनाकानी,नगर निगम ने तत्काल कार्रवाही कर काटे नल कनेक्शन
दुर्ग/08 अक्टूबर।नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत राजस्व विभाग द्वारा अभियान चलाकर जलकर वसूली को जा रही है।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर सभी वार्डो में जलकर वसूली की जा रही है।अगर आपका लंबे समय से जलकर बकाया है तो तुरंत ही अपने कर जमा करवाएं।जमा नहीं करने पर वार्डो में सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर अपने अमले जलकार्य निरीक्षक राजू चन्द्राकर एवं टीम के साथ रणनीति कर करदाताओं के घर पहुचकर कार्रवाही कर तत्काल नल कनेक्शन काटे की जा रहे है।बता दे कि समय पर लोगो के दौरा टैक्स जमा नहीं करने से करोड़ो रूपये बकाया है।ऐसे में नोटिस के साथ साथ तुरंत कार्रवाही कर रही है।घर घर जाकर जल कर वसूलने का कार्य किया जा रहा है।वही समय टैक्स जमा नहीं करने पर घरेलू कनेक्शन के साथ ही व्यावसायिक कनेक्शन के करदाताओं को नल कनेक्शन काटने की चेतावनी दी जा रही है।निगम निरीक्षण के साथ साथ नल कनेक्शन विच्छेद की कार्रवाही कर रही है।लोगो के दौरान टैक्स देने में आनाकानी कर रहे है।ऐसे में लोगो द्वारा जब समय पर टैक्स नही दिया जा रहा है तो मजबूरी में राजस्व विभाग निगम को सख्त कदम उठाना पड़ रहा है।राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने कहा कि समय पर टैक्स नही जमा करने से करोड़ो रूपये बकाया है।ऐसे में नगर निगम सख्त कदम उठाए जा रहे है।कार्रवाही के मौके पर सहायक राजस्व निरीक्षक शुभम गोइर ने कहा वाटर टैक्स जमा नहीं किया तो कटेगा कनेक्शन बकाया जमा न करने वालों के के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी।उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर वाटर टैक्स बकाया की राशि नहीं जमा पर नगर निगम ने पानी कनेक्शन काटने का बात कही।