शासन की महत्वकांशी योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी ने की समीक्षा
दुर्ग/ 10 अक्टूबर।नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन किया जा रहा है, आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर संचालन कार्य की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा ने कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर यूनिट में कार्यरत डॉक्टर एवं स्टाफ से चर्चा की तथा योजना का सुचारू रूप से क्रियान्वयन हो इस पर गंभीरता दिखाई एवं शिविर पर उपस्थित मरीजों के प्रति समुचित व्यवहार को ध्यान रखने कहा, उन्होंने आवश्यक जांच किट की उपलब्धता को सुनिश्चित करने वेंडर को समझाइश दी। नोडल अधिकारी जी ने शिविर का सही समय शासन द्वारा निर्धारित समय पर संचालन का आवश्यक ध्यान रखने को कहा एवं आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के विषय मे भी चर्चा की तथा इस सम्बंध में CMHO को नगर निगम के माध्यम से पत्र प्रेषित करने को कहा।निगम क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन किया जा रहा है. स्वास्थ्य अधिकारी व नोडल अधिकारी धर्मेंद्र मिश्र ने शिविर स्थल पर आने वाली परेशानियों का भी यूनिट के मेडिकल ऑफिसर से जायजा लिया, एवं इसके त्वरित निराकरण हेतु आश्वासन दिया। उन्होंने योजना के प्रगति हेतु भी कुछ आवश्यक सुझाव भी यूनिट के डॉक्टर्स से साझा किए।बैठक में उपस्थित, सहायक नोडल प्रताप सोनी प्रोजेक्ट मैनेजर ए.पी.एम एवं पी.आई.यू (SUDA) जिला समन्वयक ,वेंडर - बव्या हेल्थ सर्विसेज एवं सभी MMU के मेडिकल ऑफिसर एवं स्टाफ नर्स, फर्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन) उपस्थित रहे।