त्योहार सीजन को देखते हुए व्यापारियों को अपने दुकान के बाहर सामान न रखने तथा वाहन को पार्किग में रखने समझाईस दी गई

त्योहार सीजन को देखते हुए व्यापारियों को अपने दुकान के बाहर सामान न रखने तथा वाहन को पार्किग में रखने समझाईस दी गई

दुर्ग। पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशानुसार तथा सुश्री ऋचा मिश्रा अति.पुलिस अधीक्षक,( यातायात) एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात ) दुर्ग  सतीष ठाकुर,  सतानंद विंध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात )तथा यातायात जोन प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत कोसरिया निरीक्षक शिवप्रसाद चंद्रा के द्वारा लिंक रोड का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक अधीक्षक दुर्ग के निर्देश में पिछले दो दिन पूर्व हुए सड़क दुर्घटना के संबंध में व्यापारियों को मीटिंग ली गई थी। जिसके परिपालन में आज दिनांक को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा लिंक रोड का निरीक्षण किया गया जिसमें व्यापारियों को कहा गया कि वह तथा माल लेकर आने वाले भारी वाहनो को चिन्हित स्थान पर ही वाहन खडा करने तथा आगामी दीपावली त्यौहार को देखते हुए शहर के मार्केट में सुगम एवं सुरक्षित आगमन हेतु अपने दुकान के बाहर सामन न रखे तथा दुकान में आने वाले ग्राहकों को निर्धारित पार्किग स्थान में ही वाहन पार्क करने के लिये बोले एवं व्यापारी स्वयं और अपने यहां कार्य करने वाले स्टाफ के वाहन भी मार्केट के बाहर निश्चित पार्किग स्थान में ही वाहन पार्क करें एवं छोटे वाहन रोड मार्किग (सफेट पट्टी) के अंदर ही खड़ा करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही जोन प्रभारी को नो पार्किग एवं अव्यस्थित खडे वाहनो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया।