सूरजपुर डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा,प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या करने के आरोप में कुल 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया ,एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष भी शामिल
सुरजपुर। सूरजपुर जिले में घटित एक भयावह दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया है। पुलिस ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या करने के आरोप में कुल 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इस क्रूर हत्याकांड में मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के साथ-साथ एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सीके चौधरी भी शामिल है। इस हत्याकांड का पर्दाफाश आईजी अंकित गर्ग द्वारा किया गया।रविवार को सूरजपुर के चौपाटी इलाके में एक मामूली बहस ने इस खतरनाक हत्याकांड की नींव रखी। कुलदीप साहू, जो एक आदतन अपराधी है, की बहस प्रधान आरक्षक से उस समय हुई जब उसने आरोप लगाया कि पुलिस उसका जीवन दूभर कर रही है। आरक्षक ने जवाब में कहा कि वह सिर्फ एक आरक्षक है और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्णयों से उसका कोई लेना-देना नहीं है। बहस के दौरान गुस्से में कुलदीप ने होटल में रखे उबलते तेल को आरक्षक पर फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। घायल आरक्षक को तत्काल अंबिकापुर रेफर किया गया।इस घटना के बाद पुलिस ने कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। उसी रात कुलदीप ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की और एक अंधेरे में खड़ी कार में छिपा हुआ मिला। उसने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास भी किया। इसी बीच, कुलदीप और उसके साथियों ने एक और दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। प्रधान आरक्षक तालिब शेख के महगंवा स्थित किराए के मकान में कुलदीप और उसके साथियों ने जबरदस्ती घुसकर शेख की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी।वारदात के समय तालिब शेख की पत्नी ने पति को फोन कर मदद मांगने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। कुछ देर बाद जब तालिब शेख ने पत्नी से बात करने की कोशिश की, तो कॉल रिसीव नहीं हुई। इस पर शक होने पर शेख तुरंत अपने घर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि पूरे घर में खून फैला हुआ था और उनकी पत्नी और बेटी गायब थे। बाहर एक चाकू पड़ा हुआ मिला, जिससे साफ था कि कुछ भयानक हो चुका है। पुलिस ने तुरंत तलाश अभियान शुरू किया और कुछ ही समय बाद शेख की पत्नी और बेटी की लाशें शहर से लगभग 5 किलोमीटर दूर मिलीं। इस हत्या ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी। इस मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कुलदीप साहू समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सीके चौधरी भी शामिल है। इस क्रूर हत्याकांड के खुलासे से पूरा क्षेत्र सकते में है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।