रायपुर रेलवे स्टेशन पर एक खौफनाक वारदात में दो नाबालिगों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी

रायपुर रेलवे स्टेशन पर एक खौफनाक वारदात में दो नाबालिगों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी

रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन पर एक खौफनाक वारदात में दो नाबालिगों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। इस हमले में एक लड़की भी शामिल थी। आरोपियों ने युवक रोमत जांगड़े उर्फ सलमान पर चाकू से गले और सीने पर हमला किया। बताया जा रहा है कि यह हत्या पैसों को लेकर विवाद के चलते हुई। वारदात के बाद जीआरपी को मौके पर पहुंचने में आधे घंटे का समय लग गया, और तब तक सलमान लहूलुहान अवस्था में तड़पता रहा।घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की है, जब जीआरपी को प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास एटीएम के सामने विवाद की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे जीआरपी अधिकारी ने पाया कि सलमान लहूलुहान स्थिति में जमीन पर पड़ा है, और उसके आसपास खून फैला हुआ है। इस वारदात से वहां खड़े लोग भयभीत हो गए थे। बताया गया कि आरोपियों में शामिल एक नाबालिग युवक और लड़की, रिजर्वेशन बिल्डिंग की ओर से सलमान के पीछे भागते हुए आए थे। दोनों ने सलमान के साथ बहस करते हुए पहले गाली-गलौज और फिर धक्का-मुक्की शुरू कर दी।जब सलमान ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो दोनों ने चाकू निकाल लिया और सलमान के जांघ, पेट और फिर गले पर वार किया। गले पर चाकू लगते ही सलमान जमीन पर गिर गया और खून बहने लगा।हमलावरों को रोकने के लिए जीआरपी का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि यह दोनों नाबालिग नशे में थे और उनके बीच काफी देर से लड़ाई चल रही थी। घटना के बाद करीब आधे घंटे तक कोई मदद नहीं मिली, जिससे सलमान की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में जीआरपी के अधिकारी पहुंचे और शव को मेकाहारा अस्पताल भेजा गया।रायपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म और पार्किंग क्षेत्र अक्सर नशेड़ियों का अड्डा बना रहता है। ये लोग दुकानदारों, यात्रियों और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते रहते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेशन पर सुरक्षा की कमी के कारण ऐसे हादसे बढ़ते जा रहे हैं।