छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में बीती रात हुई एक खौफनाक हत्या,मां के अपमान पर भड़के भाइयों ने पड़ोसी को उतारा मौत के घाट
दुर्ग।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में बीती रात एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आया। घटना के अनुसार, उरला के ओम नगर इलाके में दो भाइयों, थम्मन सिंह मानिकपुरी और खेलदास मानिकपुरी ने अपने पड़ोसी भूपेन्द्र सिंह राजपूत की टांगी से हत्या कर दी। यह वारदात स्थानीय निवासियों में डर और आक्रोश का माहौल पैदा कर रही है।बताया जा रहा है कि भूपेन्द्र सिंह राजपूत ने शराब के नशे में दोनों भाइयों की मां के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। यह बात उनकी मां ने गुस्से में अपने दोनों बेटों को बताई। मां का यह बात सुनकर थम्मन सिंह और खेलदास आपा खो बैठे। इसके बाद दोनों ने भूपेन्द्र की पिटाई की और फिर टांगी से हमला कर उसकी जान ले ली। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया।घटना की सूचना मिलते ही मोहन नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने भूपेन्द्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच, पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।