छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के सुभाष वार्ड में दिवाली के पटाखों से भड़की आग ,10 सिलेंडरों में भीषण आग की गर्मी के कारण एक-एक कर हुए ब्लास्ट
कांकेर।छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के सुभाष वार्ड में एक बड़े हादसे ने रिहायशी इलाके के लोगों में हड़कंप मचा दिया। दीवाली के दौरान जलाए गए पटाखों से लगी आग ने एक घर और दुकान को जलाकर राख कर दिया। यह घटना कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई, जहां चैंबर ऑफ कॉमर्स कांकेर के सदस्य सुनील पटेल के घर के सामने कुछ लोग रॉकेट पटाखे जला रहे थे। एक रॉकेट पटाखा नियंत्रण से बाहर होकर उनके घर से सटी बर्तन दुकान में घुस गया, जिससे दुकान में आग लग गई। दुकान में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि दुकान में 10 से अधिक गैस सिलेंडर रखे थे, जिनमें भीषण आग की गर्मी के कारण एक-एक कर ब्लास्ट होने लगे। धमाकों से आसपास के लोगों में भय पैदा हो गया और लोग अपने परिवारों के साथ घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। आग की वजह से पूरी दुकान और घर जलकर राख हो गए। इस हादसे से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ, हालांकि राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और सभी लोग सुरक्षित हैं।इस गंभीर हादसे के दौरान फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर पहुंचने में करीब एक घंटे का समय लग गया, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन इतनी बड़ी आग पर काबू पाना मुश्किल था। स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड की इस देरी से लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली।