SBI ग्राहक सेवा केंद्र पर दो नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटपाट के दौरान चलाई गोली , बुजुर्ग महिला की मौत
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अपराध का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम बटईकेला में स्थित एक SBI ग्राहक सेवा केंद्र पर दो नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटपाट की नियत से हमला किया। इस दौरान फायरिंग में केंद्र संचालक की दादी की जान चली गई, जबकि संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के मुताबिक, दो नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे। उनके पास हथियार थे और वे लूटपाट की मंशा से आए थे। जैसे ही उन्होंने संचालक संजू गुप्ता पर कट्टे की बट से हमला किया, उनकी दादी उर्मिला गुप्ता बीच में आ गईं। अपने पोते को बचाने के प्रयास में उर्मिला को गोली लग गई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।घायल संजू गुप्ता को तुरंत कांसाबेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद, अपराधी अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं और गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है।