शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी: रायपुर से ट्रेस हुआ कॉल
रायपुर। रायपुर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है, जिसकी लोकेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से ट्रेस हुई है। इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने रायपुर पहुंचकर आरोपी की तलाश तेज कर दी है।जानकारी के अनुसार, आरोपी ने शाहरुख से भारी रकम की फिरौती मांगी है। धमकी देने वाले ने खुद को 'हिंदुस्तानी' नाम से पेश किया और धमकी भरा कॉल मुंबई पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को किया था, जिसमें उसने शाहरुख खान को निशाना बनाने की बात कही।धमकी भरे कॉल की आखिरी लोकेशन रायपुर के पंडरी इलाके में मिली, जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की एक विशेष टीम रायपुर भेजी गई। पुलिस ने फैजान नाम के एक युवक को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है, हालांकि पुलिस ने आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख को जान से मारने की धमकी मिली है। पिछले साल भी उनकी फिल्मों "पठान" और "जवान" की सफलता के बाद उन्हें धमकियां मिली थीं। इस मामले में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें Y+ सुरक्षा प्रदान की थी। शाहरुख के करियर के दौरान कई बार ऐसी धमकियां सामने आ चुकी हैं, जो बताती हैं कि वे लगातार खतरे की जद में रहते हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है, और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। इस धमकी भरे कॉल से सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही हैं कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए