राजधानी रायपुर में डबल मर्डर,गैंगवार में हत्या के बदले हत्या, इलाके में दहशत
रायपुर। प्रदेश के राजधानी में अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है वहीं अब जिले के विधानसभा थाना इलाके में हुई गैंगवार की घटना में 2 घंटे के भीतर डबल मर्डर की दिल दहला देने वाले घटना सामने आई है, जिसमें हरीश गैंग ने शराब दुकान में विवाद के बीच रोहित सागर को चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया, इसकी जिसकी जानकारी लगते ही रोहित गैंग के लड़कों ने हरीश को घर से किडनैप किया जिसके बाद उसकी हत्या का दी।आमासिवनी स्थित विदेशी शराब भट्ठी में खाने-पीने के दौरान विवाद हुआ। इसी दौरान रोहित सागर की हत्या की गई। ये पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें युवक चाकू और लाठी से वार करते दिख रहे हैं। रोहित सागर को हरीश साहू और 3-4 अन्य लड़कों ने मारा है।रोहित सागर के मर्डर की सूचना मिलते ही गैंग के लड़के गुस्से में आ गए। बड़ी संख्या में आमासिवनी इलाके में हरीश साहू के घर पहुंचे। इस दौरान आरोपियों ने हरीश को घर से घसीटकर निकाला। किडनैप कर करीब 3 किलोमीटर दूर खालबाड़ा ले गए।लड़कों ने खालबाड़ा में हरीश को एक कुर्सी पर बैठाकर बांध दिया, फिर जमकर पिटाई की। उस पर चाकू से हमला किए, जिससे हरीश साहू की भी मौके पर मौत हो गई।