जग्गी हत्याकांड: पूर्व पुलिस अफसरों को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

जग्गी हत्याकांड: पूर्व पुलिस अफसरों को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

रायपुर।छत्‍तीसगढ़ के चर्चित जग्‍गी हत्‍याकांड के आरोपियों में शामिल पूर्व पुलिस अफसरों को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने तीन पूर्व पुलिस अफसरों के साथ ही सूर्यकांत तिवारी की जमानत को मंजूर कर लिया है।मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्‍ना की बेंच में हुई। बता दें कि छह महीने पहले हाईकोर्ट ने सभी आरोपियों की सजा को बरकरार रखते हुए जेल दाखिल करने का आदेश दिया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए पूर्व पुलिस अधिकारी एएस गिल, वीके पांडेय और आरसी त्रिवेदी को जमानत दे दी है। कोर्ट ने सूर्यकांत तिवारी को भी इस मामले में जमानत दे दी है। ये सभी आरोप इस मामले में 5 साल से ज्‍यादा जेल में रह चुके हैं।