चाकूबाजों पर शिकंजा कसने के लिए दुर्ग पुलिस की नई रणनीति , चाकूबाजों की जानकारी देने पर मिलेगा इनाम, नाम रहेगा पूरी तरह गुप्त
दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अनोखी पहल शुरू की है। जिले के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने घोषणा की है कि चाकू या कटर लेकर घूमने वाले व्यक्तियों की सूचना देने वाले नागरिकों को 1000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। साथ ही, सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि दुर्ग जिले को अपराध मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है। पिछले कुछ महीनों में जिले में चाकूबाजी और कटर से हमले की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है, जिसने लोगों में भय का माहौल पैदा किया है। इसे रोकने के लिए उन्होंने जिले के थाना प्रभारियों और अधिकारियों को ऐसे संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है। अगर आपको किसी व्यक्ति के बारे में पता चलता है जो हमेशा चाकू लेकर घूमता है और लोगों को डराने की कोशिश करता है, तो आप तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दे सकते हैं। पुलिस टीम नाम गोपनीय रखते हुए कार्रवाई करेगी। सूचना मिलने पर, संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली जाएगी। अगर उसके पास से चाकू बरामद होता है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
महत्वपूर्ण संपर्क नंबर
चाकूबाजों की जानकारी देने के लिए पुलिस ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
एसपी दुर्ग: 9479192002
- सीएसपी दुर्ग: 9479192006
- सीएसपी भिलाई नगर: 9479192008
- डीएसपी क्राइम : 9479192017
- टीआई क्राइम: 6265022883
- कंट्रोल रूम : 9479192099
एसपी शुक्ला का मानना है कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल से अपराधियों को रोकने में सफलता मिलेगी। दुर्ग पुलिस की यह पहल एक महत्वपूर्ण कदम है जो न केवल कानून-व्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि नागरिकों के बीच सुरक्षा का भरोसा भी बढ़ाएगा।