छत्तीसगढ़ शासन के गौरवशाली 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव जी से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की

छत्तीसगढ़ शासन के गौरवशाली 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज दुर्ग ग्रामीण विधायक  ललित चंद्राकर ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव जी से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के गौरवशाली 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव जी से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।
उनके कुशल नेतृत्व और दूरदर्शी नीतियों के कारण प्रदेश ने हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ है।
यह एक ऐसा अवसर है, जो समर्पण, परिश्रम और जनकल्याण की भावना को उजागर करता है।
हम मुख्यमंत्री जी के सतत प्रयासों और विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त करते हैं और छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
*प्रदेशवासियों के लिए यह 1 वर्ष प्रेरणा और आशा का प्रतीक है।*

13 दिसम्बर को माननीय विष्णु देव सायं जी की नेतृत्व वाली सरकार का गठन हुआ था आज एक वर्ष ऐतिहासिक पूर्ण उपलब्धि के साथ आज हुआ ।वह जीत वास्तव में आपके विश्वास की ही थी, सपनों और उम्मीदों की थी। उस प्रेम, विश्वास और आशीर्वाद के लिए हम आप सभी के आभारी हैं। *आगे विधायक  ललित चंद्राकर ने कहा विगत एक वर्ष में हमारी सरकार ने आपके विश्वास पर खरा उतरते हुए प्रदेश में प्रगति के अनेक नए आयाम स्थापित किए हैं। हमने ‘मोदी की गारंटी’ के सभी प्रमुख वादे प्राथमिकता से पूरे किये हैं। इससे हर वर्ग का विकास हुआ है, प्रदेश में खुशहाली आई है। हमारी सरकार इसी निरंतरता को बनाए रखते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है।*