सरकारी जमीन पर बाउंड्रीवाल,आयुक्त ने जारी किया नोटिस ,सीमांकन के बाद बेदखली
सरकारी जमीन पर बाउंड्रीवाल,आयुक्त ने जारी किया नोटिस
सीमांकन के बाद बेदखली
दुर्ग। रिसाली वार्ड 28 वी आई पी नगर स्थित नहर किनारे , सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस देते हुए कब्जा स्वतः हटाने कहा है। निर्धारित समय के बाद निगम के अधिकारी बेदखली अभियान चलाएंगे।रिसाली निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने शक्ति विहार , वीआईपी नगर और मैत्री नगर क्षेत्र का भ्रमण की। इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के नहर किनारे खाली जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने निर्देश दिए। आयुक्त ने राजस्व विभाग को निर्देश दिए है कि अतिक्रमण करियों को नोटिस देते हुए समझाइश दे कि वे स्वतः कब्जा हटा ले, अन्यथा निगम अतिक्रमण हटाएगा। भ्रमण के दौरान पार्षद डॉ सीमा साहू, प्रभारी उप अभियंता गोपाल सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी बृजेन्द्र परिहार उपस्थित थे।आयुक्त ने निर्देश दिए है कि जमीन मुक्त होने के बाद सी सी रोड का निर्माण करने प्रस्ताव बनाया जाए। वहीं नहर किनारे सौन्दर्यी करण करने प्लान बनाए। इससे वार्ड की सुंदरता बढ़ जाएगी।नहर किनारे के रहवासी आसपास के खाली जमीन पर कब्जा कर चुके है। सरकारी जमीन और नहर की जमीन कितना है इसे पता करने सीमांकन कराया जाएगा। इसके लिए निगम ने तहसीलदार को पत्र लिखा है।