दुर्ग-विशाखापटनम वंदे भारत एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात TTE की रहस्यमयी मौत: जांच जुटी पुलिस

दुर्ग-विशाखापटनम वंदे भारत एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात TTE की रहस्यमयी मौत: जांच जुटी पुलिस

दुर्ग से विशाखापटनम जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस प्रीमियम ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात टिकट निरीक्षक (TTE) राजेंद्र कुमार निर्मलकर की सफर के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। राजेंद्र कुमार, जो छत्तीसगढ़ के भाटापारा के निवासी थे, अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जब यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी।  घटना के दौरान ट्रेन ओडिशा के टिटलागढ़ स्टेशन पर पहुंची। वहां, मृतक का शव ट्रेन से उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गए। प्रारंभिक जांच में उनकी मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।रेलवे प्रशासन ने इस अप्रत्याशित घटना की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, मौत के कारण संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं, और पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। अधिकारियों ने मृतक के परिवार से संपर्क कर स्थिति की जानकारी दी है।