छग. वनरक्षक के 1484 पदों पर भर्ती हेतु धमतरी नोडल फिजिकल के रिजल्ट जारी

छग. वनरक्षक के 1484 पदों पर भर्ती हेतु धमतरी नोडल फिजिकल के रिजल्ट जारी

धमतरी  : छत्तीसगढ़ वन विभाग में वनरक्षक के 1484 पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल परीक्षा धमतरी नोडल के परिणाम को जारी कर दिया गया है। यह शारीरिक दक्षता परीक्षा 16 नवम्बर से 17 दिसंबर 2024 तक चला था। जो उम्मीदवार धमतरी नोडल से फिजिकल परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे अपना रिजल्ट को चेक कर सकते है। निचे लिंक के माध्यम से उम्मीदवार जानकारी को प्राप्त कर सकते है या आधिकारिक साइट में जाकर भी जानकारी को देख सकते है।

परिणाम लिंक- धमतरी वनमंडल का फिजिकल रिजल्ट देखे