भाजपा का संगठन चुनाव : दिल्ली में बड़ी बैठक शुरू, सीएम साय भी पहुंचे, कई बड़े निर्णयों की संभावना
रायपुर । छत्तीसगढ़ बीजेपी संगठन चुनाव को लेकर दिल्ली में अहम बैठक शुरू हो गई है। बैठक में सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा मौजूद है। साथ ही संगठन चुनाव प्रदेश प्रभारी गजेन्द्र राव सिंह पटेल बैठक में पहुंचे हैं। इस दौरान संगठन चुनाव के प्रभारी खूब चंद पारख रिपोर्ट पेश करेंगे। जिला अध्यक्षों के नाम और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी।छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव संगठन चुनाव की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे है। वहीं बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, बैठक में संगठन चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। भाजपा के मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर कई जगह विवाद की स्थित बनी हुई है। कई जगह से वीडियो आए सामने हैं।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सिंह देव ने कहा कि, 400 से अधिक मंडल है इसलिए थोड़ी बहुत समस्या है। वहीं कांग्रेस के पैदल मार्च को लेकर कहा कि, बाबा साहब अंबेडकर के अपमान को लेकर कांग्रेस सम्मान मार्च कर रही है। यह कोई मसला नहीं है कांग्रेस ने ही उन्हें चुनाव हराया था।