डिप्लोमा कोर्स के लिए वेटरनरी कॉलेज में ऑनलाइन काउंसिलिंग 27 को

डिप्लोमा कोर्स के लिए वेटरनरी कॉलेज में ऑनलाइन काउंसिलिंग 27 को

भिलाई। कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा में 27 अक्टूबर को ऑफ लाइन काउंसिलिंग होगी। इसमें इच्छुक छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा वेटरनरी पॉलीटेक्निक कॉलेज महासमुंद, सूरजपुर, जगदलपुर, राजनांदगांव में दो वर्षीय पशु पालन में डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित है। इसके अलावा मत्स्यकीय पॉलीटेक्निक राजपुर धमधा में दो वर्षीय मत्स्यकी विज्ञान में डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित है। इन दोनों विषय के 213 सीटों में प्रवेश दिया जा चुका है। 177 रिक्त सीटें खाली हैं। इसके लिए यह ऑफ लाइन काउंसिलिंग ली जानी है। कक्षा 12 वीं में बायोलॉजी, भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान के उत्तीर्ण छात्र इसमें भाग ले सकते हैं। यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा इसे लेकर गाइडलाइन जारी की गई है।