छत्तीसगढ़ में तीन दिन से लापता बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या के विरोध में आक्रोशित मीडिया कर्मियों ने किया बंद का ऐलान, पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटाने की मांग
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में तीन दिन से लापता बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर (32 साल) का शव शुक्रवार देर शाम पुलिस ने बरामद कर लिया है। शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बैडमिंटन कोर्ट के पास बने टैंक के अंदर से मिला है। मुकेश की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने शनिवार को बीजापुर में बंद का आह्वान किया है। वहीं दो घंटे तक सांकेतिक चक्का जाम की घोषणा की है। पत्रकारों ने मांग की है कि सुरेश चंद्राकर की संपत्ति जब्त कर सरकारी संपत्ति घोषित करें।पत्रकारों ने मांग की है कि सुरेश चंद्राकर की संपत्ति जब्त कर सरकारी संपत्ति घोषित करें।मुकेश की हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी धाराओं के तहत कार्रवाई करने, सुरेश की सुरक्षा में लगाए जवानों को हटाने, उसे जारी सभी टेंडर रद्द करते हुए सभी बैंक खाते व पासपोर्ट सीज करने, मौके पर बने अवैध बाड़े को तत्काल ध्वस्त करें। साथ ही गंगालूर रोड पर प्लांट को सील करने और गाड़ियों को राजसात करने, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह को तत्काल हटाने, मुकेश को शहीद का दर्जा देने की मांग की है।