नगर पालिक निगम रिसाली में आवास के लिए 15 को लॉटरी
रिसाली।नगर पालिक निगम रिसाली के ऐसे हितग्राहियों के लिए लॉटरी निकाली जाएंगी जिन्हें आवास की आवश्यकता है। लॉटरी 15 जनवरी को सुबह 10 बजकर 30 से निकाली जाएगी। आयुक्त मोनिका वर्मा ने बताया कि लक्ष्मी नगर रिसाली के 26 आवास का आवंटन किया जाना है। सभागार में लॉटरी निकालने की प्रक्रिया में निगम महापौर, सभापति और विभाग के एम आई सी मौजूद रहेंगे।