छत्तीसगढ़ में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) और 30 जनवरी (महात्मा गांधी निर्वाण दिवस) को शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित

छत्तीसगढ़ में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) और 30 जनवरी (महात्मा गांधी निर्वाण दिवस) को शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) और 30 जनवरी (महात्मा गांधी निर्वाण दिवस) को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इन दोनों दिनों में प्रदेश की सभी देशी और विदेशी शराब की दुकानों पर ताले लटके रहेंगे। साथ ही, शराब बेचने, परोसने या परिवहन करने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश में संचालित सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें, एफ.एल.8 (रेस्टोरेंट बार), और मद्य भंडार 26 और 30 जनवरी को पूरी तरह बंद रहेंगे। यदि किसी ने इस आदेश का उल्लंघन किया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।