सीएम भूपेश बघेल ने किया नामांकन दाखिल
दुर्ग।। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन कर दुर्ग के पाटन में अपना नामांकन दाखिल किया। सीएम भूपेश के इस नामांकन कार्यक्रम में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी शामिल नहीं हुई। बल्कि कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
नामांकन भरने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया था कि हर बार वह दिन याद आता है जब पहली बार नामांकन दाखिल करने गया था. आज पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने भिलाई निवास से निकला हूँ. मेरी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी ने हर बार की तरह तिलक किया. आप सबका प्यार मेरा संबल है. छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के लिए, आप सबकी सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने का वादा आपसे करता हूँ।
ज्ञात हो कि प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण व जिले की वीआईपी सीट पाटन विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री व कांगे्रस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने विशाल जनसमूह के साथ सोमवार को नामांकन दाखिल किया। श्री बघेल के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी मौजूद थे। 30 अक्टूबर सोमवार को नामांकन दाखिले का अंतिम दिन था। बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ था। पाटन विधानसभा क्षेत्र से हजारों की तादात में कांगे्रस के कार्यकर्ता व मतदाता पहुंच थे।