AAP के प्रत्याशी खरीद-फरोख्त के आरोप की होगी जांच, LG ने दिए आदेश; भाजपा ने लिखा था पत्र

AAP के प्रत्याशी खरीद-फरोख्त के आरोप की होगी जांच, LG ने दिए आदेश; भाजपा ने लिखा था पत्र

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के ऐलान से एक दिन पहले ही सियासी बवाल मच गया है. बीते दिनों अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह समेत कई लोगों ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (AAP) के सात विधायकों को बीजेपी ने 15 करोड़ रुपये ‘रिश्वत’ के रूप में ऑफर किए हैं, ताकि ये एमएलए पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो जाएं.

इसको लेकर अब दिल्ली बीजेपी जनरल सेक्रेटरी विष्णु मित्तल ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखा. वहीं, इन आरोपों पर बीजेपी महासचिव विष्णु मित्तल ने एलजी से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) और अन्य जांच एजेंसियों को एफआईआर दर्ज करने और इस मामले में विस्तृत जांच करने का अनुरोध किया है.

अरविंद केजरीवाल को तलब करने की मांग
विष्णु मित्तल ने यह मांग भी की है कि अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह को तलब किया जाए और उनके आरोपों की जांच की जाए. इसको लेकर अब उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने एसीबी को जांच के निर्देश दिए हैं. अब आप विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की गहनता से जांच होगी और एलजी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

AAP ने लगाया था 15 करोड़ ऑफर करने का आरोप
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी टकराव बढ़ता जा रहा है. आप ने आरोप लगाया है कि बीजेपी उनके विधायकों को पार्टी छोड़ने के लिए 15-15 करोड़ रुपये की पेशकश कर रही है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 6 फरवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि गालियां देने वाली पार्टी (BJP) ने AAP के 16 विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये देने की पेशकश की और आप नेताओं को तोड़ने की कोशिश की.

आम आदमी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी ये आरोप दोहराए और इसे ‘लोकतंत्र पर हमला’ बताया. पार्टी का कहना है कि चुनाव खत्म होते ही BJP आप के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है ताकि दिल्ली में राजनीतिक अस्थिरता पैदा की जा सके.

इन AAP विधायकों ने किया फोन आने का दावा
आम आदमी पार्टी के कुछ विधायक खुद सामने आए और दावा किया कि उन्हें बीजेपी की ओर से फोन आया और 15 करोड़ रुपये ऑफर किए गए. इनमें सुल्तानपुर माजरा विधायक मुकेश अहलावत, देवली उम्मीदवार प्रेम चौहान, त्रिलोकपुरी उम्मीदवार अंजना पार्चा और द्वारका विधायक विनय मिश्रा शामिल हैं.

प्रवेश वर्मा की ओर से फोन आने का दावा
मुकेश अहलावत ने यह दावा किया है कि उन्हें बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा की ओर से फोन आया था. उन्होंने 15 करोड़ रुपये के साथ मंत्री पद ऑफर किया था.

संजय सिंह खुद जा रहे एसीबी दफ्तर
अब संजय सिंह ने एसीबी जांच के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कहै कि वह खुद एसीबी के दफ्तर जा रहे हैं और बताएंगे कि उनके विधायकों को किस नंबर से फोन आया है. संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनको तो ड्रामा करना है, लेकिन हमको शिकायत करनी है. ये लोग मासूम बच्चे हैं, इन्हें कुछ दिखाई नहीं देता. ये लोग सोशल मीडिया पर देखते हैं और हमारे ट्वीट देखकर जागे हैं.

संजय सिंह ने कहा, “बीजेपी वाले इंतजार कर रहे थे कि हमारे बाबू जी बोलें तो हम जांच के लिए निकलें. बीजेपी ने अब तक 16 से ज्यादा लोगों से संपर्क किया है, जिसका नंबर हमने जारी किया हुआ है.”