मुस्लिम समुदाय ने दिया आपसी भाईचारा व समरसता का संदेश

मुस्लिम समुदाय ने दिया आपसी भाईचारा व समरसता का संदेश

भिलाई।  प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी छ.ग. बजरंग दल द्वारा प्रांत संयोजक रतन यादव के मार्गदर्शन में व छ.ग. बजरंग दल विभाग संयोजक रवि निगम के नेतृत्व में भव्य शस्त्र पूजन शोभायात्रा का आयोजन किया गया। सुपेला घड़ी चौक हनुमान मंदिर से आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे विधि विधान से सभी शस्त्रों का पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात गाजे - बाजे, अखाड़ा,  वीरांगना एवं माता के स्वरूप में दुर्गा वाहिनी व हनुमान जी की मनमोहित भव्य_झांकी से सुसज्जित विशाल शोभायात्रा, हजारों की संख्या में मातृशक्ति , दुर्गा वाहिनी एवं बजरंगियों के साथ सुपेला चौक से लक्ष्मी मार्केट फिर गदा चौक होते हुए रावण भाटा से वापस सुपेला चौक हनुमान मंदिर में समापन हुआ, जिसमे कई प्रकार का डीजे,अखाड़ा, धूमाल और सुसज्जित झांकी शामिल हुए। रवि निगम ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी पुष्प वर्षा कर आपसी भाईचारा और समरसता का परिचय दिया।