भिलाई के आकाशगंगा ढिल्लन काम्पलेक्स में भौतिक सत्यापन करने पहुंचा निगम का दल

भिलाई के आकाशगंगा ढिल्लन काम्पलेक्स में भौतिक सत्यापन करने पहुंचा निगम का दल

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के आकाशगंगा व्यावसायिक परिसर में ढिल्लन काम्पलेक्स निर्मित है। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार दल का गठन किया गया है। जो उक्त स्थल की जांच एवं भौतिक सत्यापन/परीक्षण करेगा और उसका वास्तविक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। गठित दल में प्रमुख रूप से उपायुक्त सह विधि अधिकारी नरेन्द्र कुमार बंजारे, जोन-1 आयुक्त अजय सिंह राजपूत, सहायक राजस्व अधिकारी जे.पी.तिवारी, धीरज साहू, उपअभियंता दौलत चंद्राकर, सिद्वार्थ साहू, प्रभारी उपअभियंता बसंत साहू, प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी प्रशन्न तिवारी, शशांक सिंह, सर्वेयर जगमोहन वर्मा एवं ट्रेसर उमेश साहू को शामिल किया गया है।
         दल के सदस्य प्रस्तावित स्थल पर जाकर यह पता करेगा, कि भवन अनुज्ञा कितने पर लिया गया है, कितने का भवन पूर्णताः प्रमाण पत्र लिया गया है एवं वर्तमान में उसका वास्तविक स्थिति क्या है। स्थल पर कोई अतिरिक्त निर्माण तो नहीं किया गया है, वहां पर कौन-कौन किरायेदार है और उसका वास्तविक मालिक कौन है। इसी वास्तविकता की जांच करने के लिए आज गठित दल के सदस्य गए थे। सभी दुकानो का भौतिक सत्यापन किया गया है, वहां पर वास्तविक कब्जाधारी है, कुछ लोगों ने कागज दिखाये, ज्यादातर लोगों ने किरायेदारी के रूप में लिए है या खरीदी-बिक्री कर लिया है। सभी के दस्तावेजो को मंगवाया गया है, उसकी जांच कर भौतिक सत्यापन/परीक्षण कर वास्तविक स्थिति स्पष्ट किया जायेगा। 
          ढिल्लन काम्पलेक्स द्वारा जमा किये जा रहे संपत्तिकर, जलकर, भू-भाटक इत्यादि का वास्तविक मूल्यांकन किया जा सकेगा। भौतिक सत्यापन के दौरान भवन अनुज्ञा शाखा से अभियंता सिद्वार्थ साहू, सहायक राजस्व अधिकारी प्रशन्न तिवारी, सर्वेयर जगमोहन वर्मा, ट्रेसर उमेश साहू एवं निगम के राजस्व विभाग का दल उपस्थित रहा।