सीडी कांडः भूपेश बघेल, विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका के साथ सभी आरोपी कोर्ट में हुए पेश, अब अगली सुनवाई 4 मार्च को

सीडी कांडः भूपेश बघेल, विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका के साथ सभी आरोपी कोर्ट में हुए पेश, अब अगली सुनवाई 4 मार्च को

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सीडी कांड मामले में मंगलवार को 7 साल बाद सुनवाई हुई। केस में आरोपी बनाए गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका, विजय पांड्या और विजय भाटिया कोर्ट में उपस्थित हुए। अब मामले की अगली सुनवाई 4 मार्च को होगी।कोर्ट ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश होने का समन जारी किया था, जिसके परिपालन में मंगलवार को सभी न्यायाधीश भूपेंद्र कुमार बसंत की कोर्ट में उपस्थित हुए। वहीं, भूपेश बघेल कोर्ट में हाजरी देने के बाद विधानसभा के लिए रवाना हो गए जबकि बाकी आरोपी कोर्ट में मौजूद रहे। बता दें कि मामले में एक आरोपी रिंकू खनूजा की मौत हो चुकी है।बचाव पक्ष के अधिवक्ता फैसल रिजवी ने बताया कि कोर्ट के समन पर सभी आरोपी मंगलवार को कोर्ट पहुंचे थे। अब कोर्ट में 4 मार्च को सीडी कांड में बहस होगी। कोर्ट में सीबीआई ने बताया कि 2017 में मुंबई में मानस साहू ने सीडी को मॉर्फ किया और उसके साथ पैसों का लेनदेन हुआ। सीडी बनने के करीब सालभर बाद दिल्ली में उसकी कॉपी की गई। सीबीआई ने कोर्ट में बताया कि उनके पास सभी इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस मौजूद है।सीडी कांड की सुनवाई पिछले 7 सालों से नहीं हुई थी। 2018 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी और केस को दिल्ली ट्रांसफर करने का आवेदन किया गया। ऐसा इसलिए किया गया था कि आरोपियों में प्रभावशाली व्यक्तियों का नाम शामिल था और सीबीआई ने यह संदेह जताते हुए कि कि रायपुर कोर्ट में सुनवाई होने से केस को प्रभावित किया जा सकता है, मामले को ट्रांसफर करने आवेदन किया था। लेकिन सीबीआई का यह आवेदन दिल्ली की कोर्ट में लंबित रहा और इस बात का फैसला नहीं हो पाया कि मामले की सुनवाई कहां होगी? हाल ही में दिल्ली की कोर्ट ने यह निर्णय लिया कि यह मामला ट्रांसफर नहीं किया जाएगा। जिसके बाद अब रायपुर के सीबीआई के विशेष कोर्ट में केस चलेगा। केस डायरी भी दिल्ली से रायपुर पहुंच चुका है।