रायपुर में दिखा चांद, हुई तस्दीक,कल मनेगी ईद

रायपुर। रमजान के 29वें रोजे का चांद नजर आते ही शहर में ईद-उल-फितर मनाने की पुष्टि हो गई।रायपुर शहर की 50 से ज्यादा मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की जाएगी। रविवार को रमजान के आखिरी दिन मस्जिदों में "अलविदा माहे रमजान" का खुत्बा पढ़ा गया, जिससे पूरे माह के रोजों और इबादतों की विदाई हो गई। चांद दिखते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।