सिविल डिफेंस वॉक मॉक ड्रिल अभ्यास में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ

दुर्ग। इंदिरा मार्केट, दुर्ग में आयोजित सिविल डिफेंस वॉक मॉक ड्रिल अभ्यास में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ। बताए गए अभ्यास को सिखा,इस अभ्यास के माध्यम से आपातकालीन परिस्थितियों, विशेषकर हमले की स्थिति में स्वयं को सुरक्षित रखने के महत्वपूर्ण गुर सिखाए गए। सायरन की आवाज सुनकर सतर्कता बरतने, ब्लैकआउट की स्थिति में व्यवहार कैसे किया जाए, जैसी उपयोगी जानकारियाँ प्राप्त हुईं।
ऐसे अभ्यास न केवल हमारी जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि आपदा की घड़ी में आत्मरक्षा एवं जन-सहयोग की भावना को भी सशक्त बनाते हैं। आयोजकों एवं प्रतिभागियों को सफल आयोजन के लिए साधुवाद।
सभापति श्याम शर्मा और पार्षद गण नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।