'अलास्का एयरलाइंस में हुए हादसे पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव कैलहौन बोले-

'अलास्का एयरलाइंस में हुए हादसे पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव कैलहौन बोले-

बोइंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव कैलहौन ने पिछले सप्ताह मंगलवार को अलास्का एयरलाइंस में हुई भयावह घटना की जिम्मेदारी लेते हुए पूरी पारदर्शिता' का संकल्प लिया। शुक्रवार को विमान की आपात लैंडिंग के बाद बुलाई गई सुरक्षा बैठक में कैलहौन ने कर्मचारियों से कहा, "हम सबसे पहले अपनी गलती स्वीकार करते हैं।" उन्होंने कहा, "100 प्रतिशत और पूरी पारदर्शिता के साथ इस मामले में कदम उठाएंगे।"

कैलहौन जो जनवरी 2020 में बोइंग के टॉप पद पर पहुंचे थे विमानों में हुई हालिया घटनाक्रमों से आहत हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी इन मामलों की जांच कर रहे नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

डेव कैलहौन ने कहा कि एनटीएसबी एक सक्षम संस्था है और हम उनकी ओर से उठाए गए हर कदम और उनके निष्कर्षों पर भरोसा करते हैं। अलास्का एयरलाइंस में हुए हादसे के बाद अमेरिकी नियामक ने बोईंग के 171 737 मैक्स 9 विमानों को ग्राउंडेड कर दिया है।