छत्तीसगढ़ के कोरबा पति ने पत्नी को बच्चा नहीं होने और चरित्र शंका में मार डाला
छत्तीसगढ़ के कोरबा पति ने पत्नी को बच्चा नहीं होने और चरित्र शंका में मार डाला। हत्या की वारदात को करंट से मौत दिखाने की साजिश रची, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटने का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला हरदी बाजार चौकी क्षेत्र के कटकीडबरी घौरभांठा बस्ती का है।मिली जानकारी के मुताबिक 16 अगस्त को ममता दिवाकर (22) लाश घर पर मिली थी। जहां उसके पति महेंद्र दिवाकर ने कूलर से करंट लगने से मौत बताया था। गले में कुछ संदिग्ध निशान भी मिले थे।दामाद ने बेटी को मार डाला
वहीं मामले में मृतिका ममता के पिता ने दामाद पर हत्या करने की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था कि बेटी की मौत करंट से नहीं, बल्कि उसे मारा गया है। परिजनों ने मामले की शिकायत हरदी बाजार चौकी थाने में की थी।
2 साल पहले शादी हुई थी दोनों की शादी
उन्होंने बताया कि महेंद्र दिवाकर और ममता दिवाकर की 2 साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों परिजनों से अलग रहते थे। दोनों के बीच आए दिन बच्चे नहीं होने के कारण अक्सर दोनों के बीच लड़ाई होती थी। इसके साथ ही और अन्य बातों को लेकर विवाद होते रहता था।